बचपन के दोस्त
तुमको तबसे जानते हैं, जब तुम्हें बोलना भी नहीं आता था, तुम्हारा हाथ तब थामा था, जब चलना भी न आता था।
खेलना उनहोने जरूर सिखाया था तुम्हें, लड़ना, जगदना भी उन्हीं के साथ। आज जब जिंदगी के खेल में उलज गया, थाम लिया उनहोने ही मेरा हाथ।
ये जो बचपन के दोस्त होते हैं, ये पगले पीछे भी नहीं छोड़ते। जब तक तुम्हारे आंसू न निकल जाए, ये साले हंसाना भी नहीं छोड़ते।
ये पगले जब भी मिलते हैं, लगता है कल ही तो मिले थे, उनके साथ ऐसे ही जीलो यारों, पता नहीं अगली बार फिर कब मिलेंगे।
जब भी मिलते हैं, बातें बचपन की जरूर निकलेगी। वो किस्सा बस निकले, आंखो में नमी पर हंसी सबकी छूटेगी।
आस पास वाले देख चौक जाते हैं, सोचते हैं ऐसे लोग कहां से आते हैं। उनकी खैर मुझे क्या फिकर, मेरे जो यार मेरे साथ है।
उमर बीती, कारवां चला, अब प्रैक्टिकल होने लगे हैं सब, सब में हम कहां आते हैं खैर, हम तो खुद दो साल की प्लानिंग के बाद मिले हैं अब!
इनके साथ जब बैठो, अपने आपको पा लेता हूं, यार इनको जब भी मिलता हूं, फिर एक बार अपना बचपन जी लेता हूं।
इनके बारे में जितना लिखूं उतना कम होगा, ये मेरे यार है, मुझे जो दर्द हुआ, मुझसे ज्यादा इनको दर्द होगा।
उमर के इस पड़ाव में जब जिम्मेदारी थका देती है, मेरे यार का एक फोन जो आजाए, और पता नहीं सारी कायनात मुस्करा देती है।
ये वो पगले है, जिनकी बातें बरसो बरस दिल में समाजती है, बस बरसो बरसो निकलजाते है आज, इनकी एक झलक पाने को!
जिंदगी ऐसी ही गुजर जाएगी दोस्तो। काम, ज़िम्मेदारी, उमर भी अपना तकाजा लेगी, जब कभी थमो और कुछ ना समझ आए, अपने ऊस बचपन के दोस्तों को याद करलो, मुस्कान अपने आप ही आ जाएगी दोस्तो !!
बचपन के दोस्तों पर लिखना भी है एक गुना है, साले इमोशन्स को समझेंगे नहीं, कॉल कर पूछेंगे, पगले ये क्या लिखा है!
Very good story of friends
ReplyDeleteReminding old school days
ReplyDeleteSuperb
ReplyDeleteBeautifully written!!takes you back to the good old days!
ReplyDeleteBeautifully penned down.. so so true
ReplyDeleteImpressive story 👏 👌
ReplyDeleteBeautifully written!!
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteBrilliantly scripted, straight from the heart. Truly, childhood years are the golden years of our life. Pity they pass away in the blink of an eye, leaving memories and heartaches. How we wish we were young again. Thanks for reminding us.
ReplyDeleteImpressive lines 💕
ReplyDeleteRefresh our old past life
ReplyDeleteInteresting.
ReplyDeleteThe best relationship is friendship
ReplyDeleteReminding our olden (golden) days.
ReplyDeleteसही काहा हे, बचपन के दोस्त होते ही कुछ अलग अपने सभी दोस्तो से
ReplyDelete