Posts

Showing posts from June, 2018

Happy Father's Day

Image
Hey Guys, Welcome to the Blogpage Again. As the title says, it is Father's Day Today. Though we don't need a Day to celebrate our relationship with our dad, but thought it would be appropriate to pen down a few facts about Fathers all accross!! They made us laugh, live, play , learn, breath and shout, and they did all this by putting up with the strive, fight, hardships, pains and all these Silently!! They often said NO to our wishes, demands, requests and Pleads. Glad they said NO!!! They were strict!! Yes they were. Just to ensure that we don't have to go through that they were still going through whilst they were Strict!! Their Messenger to us were always our Mothers, and Mothers being Mothers never took the blame!! They Thrashed us and hence were the Villians of our Childhood, only to secretly kiss our forehead after we sobbed to sleep!! They taught us how to ride a bicycle, even ran behind us while we rode....And waited for years ...

रिम्जिम रिम्जिम।।

Image
घने काले बादलों और ठंडी लहराती हुई पवन को है अब जो मिला तेरा साथ; हरियाली और खुशहाली भरी झूम कर आ गयी फिर बरसात। बिजलियां सी कदक्ने अब है फिर से लगी; भीगे भीगे इं पलों में परप्ती फिर है कहिं कोई एक दिल्लगी। । पेड पौधों को फिर एक बार है सृष्टि ने जो सजाया; आस पास हरियाली ना देख, इनके महत्व को भी बरसात ने ही सम्जाया। । भीगी मिट्टी की खुशबु से हवा में है नयी उमंग; मेरी छोटी सी पेपर बोट भी चली अब इन बारिश की लहरों के संग। । बरसते हुए पानी को देख जो हुआ है खुश हर  एक किसान; हल का हल तोह यहां फिर भी छल है यारों, और हम कहें जय जवान जय किसान। । वो रेनकोट पहने स्कूल जाते हुए बचों की मासूम मस्तियाँ; याद आ गया अपना भी बचपन, नजाने कहां बिखर्से गये मेरे भी वोह दोस्त और मेरे बचपन की हर्स्तियां। । कीचड़ में रेन्गना और भिगना दिन भर उस बरसात में; मन्न तोह बादलों को देखकर आज भी हुआ, बस थे सिर्फ मोबाइल और लैपटॉप अब साथ में। । सावन का महीना, पवन करे शोर; पानी जो भी बरसा है मुंबई में, चला वोह मिलन सबवे की ओर। ।। बारिश जब जब आती है, मिट्टी की सुघन्ध फैला...